Recent comments

Breaking News

Rajasthan GK


 Rajasthan GK     राजस्थान सामान्य ज्ञान 


 राजस्थान के खनिज       

1 . खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है।   

 - राजस्थान

2  . फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।  

- प्रथम

3 . अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।

- प्रथम

4 . लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।

- चौथा

5  . राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है।

- जालौर

6  . हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है।

- पन्ना

7  . राजस्थान में फैल्सपारकहां पाया जाता है।

- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा

 8  . सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है।
- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)
 
9  . राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है।
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
 
10  . हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है।
- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
 
11  . देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसेस्थान पर है।
- चौथा
 
12  . राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किसजिले में स्थित है।
- जयपुर

13  . राजस्थान में सर्वाधिकऔद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं।

- जयपुर

14  . राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं।

- जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही

  15  . जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।- नागौर
 
16  . राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है।
- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)
 
17  . मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है।
- बांसवाड़ा व उदयपुर
 
18  . वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।
- अजमेर
 
19  . राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है।
- अजमेर

20  . राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।

- सिरोही व डूंगरपुर

21  . यूरेनियम राजस्थान मेंकहां पर पाया जाता है।- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर

 22  . अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।- भीलवाड़ा व उदयपुर
 
23  . सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
- प्रथम
 
24  . रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं।
- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)
 
25  . मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है।- बीकानेर व बाड़मेर
 
26  . पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है।- सलादीपुर (सीकर)

27  . राजस्थान में बेराइट्सके विशाल भंडार कहां पाये गए हैं।
- जगतपुर (उदयपुर)
 
28  . घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है।
- भीलवाड़ा व उदयपुर
 
29  . राजस्थान में कैल्साइटकहां पाया जाता है।
- सीकर व उदयपुर
 
30.   भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है।- डिग्बोई (असोम)

 Rajasthan GK

31. राजस्थान की पहली विशिष्ट अश्वगंधा मंडी कहां पर बनाई गई है?उत्तर- झालावाड़

 32. जो काश्तकार किसी अन्य के खेत को किराये पर जोतता था, उस काश्तकार को कहा जाता था- मुकाती

33. राजस्थान की किस रियासत का पूनावाड़ा कांड से संबंध था?उत्तर- डूंगरपुर

34. राजपूताना हरिजन सेवा संघ की स्थापना किसने की?उत्तर- रामनारायण चौधरी

35. किस कुएं को रेगिस्तान का जलमहल कहा जाता है?उत्तर- बाटाडू के कुएं को

36. तनोट माता के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?उत्तर- महारावल तनुजी

37. सल्तनत काल में निर्मित अतारकीन दरवाजा किस जिले में स्थित है?उत्तर- नागौर में

38. डिंगल शब्दकोश किसने तैयार किया था?उत्तर- पं. रामकरण आसोपा

39. जैसलमेर किले का दोहरा परकोटा क्या कहलाता है?उत्तर- कमर कोट

40. सतलज घाटी योजना किसने तैयार की थी?उत्तर- आर. जी. कैनेडी

41. गंगनहर का उद्घाटन किसने किया था?उत्तर- वायसराय लॉर्ड इरविन ने

42. किस अधिवेशन से जमनालाल बजाज गांधीजी के पांचवे पुत्र कहलाए?उत्तर- नागपुर अधिवेशन से

43. बाघ परियोजना के सूत्रधार कौन थे?उत्तर- कैलाश सांखला

44. राजस्थान नहर के जनक केरूप में किसे जाना जाता है?उत्तर- डॉ. कंवरसेन

45. किस युद्ध में जोधपुर महाराणा सरदारसिंह ने सेना चीन भेजी थी?उत्तर- बक्सर युद्ध

46. कौनसा जिला पोलो को घर कहलाता है?उत्तर- जोधपुर

47. राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है-भरतपुर

 
48.महुआ के पेङ पाये जाते है-अदयपुर व चितैङगढ 

 
 49.राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा-1956 वि स

50. राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है-दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व


51. राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है-1722 मीटर

52. राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है-जोधपुर को

53. राजस्‍थान की आकति है-विषमकोण चतुर्भुज

54. राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है-जैसलमेर

55. राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है-5920 किमी 

56. राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है-धौलपुर

57. राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है-रोहिङा

58. राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है-दक्षिणी

60.जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है-बॉसवाङा

61. राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंाजैसलमेर, बाडमेर

62. राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती हैदक्षिणी-पूर्वी

63. राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है-जयपुर

64. राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है-धौलपुर

65. उङिया पठार किस जिले में स्थित है-सिरोही

66. राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है-शंकुधारी वन

67. राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है-लगभग दो-तिहाई

68. राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प-पीवणा सर्प

69. राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र-समगॉव (जैसलमेर)

70. राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है-श्रीगंगानगर

71. राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है-7 गुना बङा है

72. राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम-रेडक्लिफ रेखा

73. कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है=डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर

74. राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला-जयपुर 

75. थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है-58 प्रतिशत

No comments

Blog Archive