Recent comments

Breaking News

कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक) : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है— राष्ट्रपति
प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है— जनता द्वारा मतदान
निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-324
भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली गई है— ब्रिटेन से
मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किसका है— निर्वाचन आयोग का
निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त
परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त
मतदाता सूची को अद्यतन बनाकर कौन रखता है— निर्वाचन आयोग
भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे— सुकुमार सेन
भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुए— 1952 ई.
भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ— 1989 ई.
भारत में मतदान की न्यूनतम आयु क्या है— 18 वर्ष
चुनाव के क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद होता है— चुनाव से 48 घंटे पहले
निर्वाचन आयुक्त को पदच्युत करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
निर्वाचन आयुक्त को राष्ट्रपति किसकी सलाह पर पदच्युत करता है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त की
निर्वाचन आयुक्त की सेवाशर्त/कार्यकाल कौन निश्चित करता है— संविधान
लोकसभा/विधानसभा में किसी चुनावी प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है— मतदान का 1/6 भाग मतदान प्राप्त नहीं करने पर
निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है— 5 वर्ष के लिए
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है— महाभियोग द्वारा
विधान परिषद् के चुनावों का संचालन कौन करता है— निर्वाचन आयोग
दिनेश गोस्वामी समिति किस से संबंधित है— निर्वाचन आयोग से
चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता कौन तैयार करता है— निर्वाचन आयोग
इंद्रजीत समिति का मुख्य उद्देश्य क्या था— चुनाव खर्च हेतु सार्वजनिक कोष व्यवस्था

No comments

Blog Archive